कोलकाता अपनी सांस्कृतिक विरासत, बंगाली खाने और बहुत सी बातों के लिए प्रसिद्ध है. यहां खूबसूरत बीच और कई ऐतिहासिक स्थल हैं. जिसके बारे में लोगों को जरूर पता होना चाहिए. अगर शारदीय नवरात्रि की बात की जाए तो इस समय वेस्ट बंगाल में बहुत ही रौनक देखने को मिलती है. यहां दुर्गा पूजा का पर्व बेहद उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. जगह-जगह पर पंडाल लगाए जाते हैं. सभी लोग मिलकर मां की पूजा-अर्चना करते हैं.
अगर आप भी दूर्गा पूजा के लिए कोलकाता जा रहे हैं, तो यहां पर प्रसिद्ध इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां बीच पर आपको शांति से समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही यह शहर अपने भव्य बंगले और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध हैं और इसके साथ ही आप यहां के ये फेमस फूड्स भी ट्राई कर सकते हैं.
कोलकाता में टूरिस्ट प्लेस
विक्टोरिया मेमोरियल
भव्य विक्टोरिया मेमोरियल यहां सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. यह महारानी विक्टोरिया की स्मृति में निर्मित है. सफेद संगमरमर से बनी इस प्राचीन इमारत को अब संग्रहालय के रूप में बदल दिया गया है. विशाल किले के अंदर एक संग्रहालय है. लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.
View this post on Instagram
अलीपुर प्राणी उद्यान
अलीपुर प्राणी उद्यान को कोलकाता चिड़ियाघर भी कहा जाता है. यह भारत का सबसे पुराना और एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है. अलग-अलग तरह के वन्य जीव यहां आपको देखने को मिलेंगे. यहां आपको रॉयल बंगाल टाइगर, अफ्रीकी शेर एशियाई शेर, हाथी, गैंडा, दरियाई घोड़े और जगुआर जैसे कई जानवर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यहां पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियां भी देखी जा सकती है.
दक्षिणेश्वर काली मंदिर
कोलकाता में जा रहे हैं तो दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन के लिए बहुत जाना जाता है. रोजाना यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यह मंदिर हुगली नदी के तट पर स्थित है. मंदिर की वास्तुकला की बात करें, तो वह भी बहुत अद्भुत है. इसके साथ ही आप यहां पास में स्थित कालीघाट मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.
हावड़ा ब्रिज
हावड़ा ब्रिज को रवींद्र सेतु के नाम से भी जाना जाता है. इसे 20वीं सदी की इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. यह भी कोलकाता में घूमने के लिए एक लोकप्रिय जगह है. इसे बंगाल के इतिहास और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है. इसके के आसपास बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलता है. इसलिए अगर किसी को फोटोग्राफी पसंद है, तो आप यहां जा सकते हैं.
कोलकाता से व्यंजन
अगर यहां से फेमस व्यंजनों की बात करें तो यहां पर काठी रोल बहुत प्रसिद्ध है, जो एक सिग्नेचर डिश है. इसमें पराठे में भुना हुआ चिकन, मटन या अंडे को मसालेदार प्याज और सॉस के साथ रोल कर परोसा जाता है. इसके अलावा लूची और आलूर दोम यहां बहुत प्रसिद्ध है. इसे नाश्ते के रूप में खाया जाता है. इसके साथ ही फिश फ्राई, घुघनी चाट, कोलकाता बिरयानी, पुचका और मिठाई में रसगुल्ला यहां बहुत प्रसिद्ध है.