नेचुरल चीजों को स्किन या हेयर केयर रूटीन में शामिल करने का फायदा होता है कि इससे नुकसान होने की संभावना नहीं रहती है और अगर किसी चीज से एलर्जी भी है तो इससे बहुत कम नुकसान होता है. स्किन और बालों को स्वस्थ रखना हो या इससे जुड़ी समस्याओं राहत पानी हो, प्रकृति ने हमें वो सब दिया है कि हमें केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. नेचुरल स्किन केयर का एक फायदा ये भी है कि भले ही फायदा धीरे-धीरे होता है, लेकिन लम्बे समय तक असरदार रहता है.
स्किन और बाल हेल्दी हो तो पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाते हैं. इससे आप ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं. प्राकृतिक चीजें सौम्य तरीके से आपकी स्किन, सेहत और हेयर्स को फायदा पहुंचाती हैं. इस आर्टिकल में जान लेते हैं ऐसी ही कुछ नेचुरल चीजों के बारे में जो त्वचा से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है.
ये तेल दिखाते हैं कमाल का असर
बालों को मुलायम बनाना हो, ग्रोथ सही रखनी हो या फिर त्वचा को मॉइस्चराइज करना हो. नारियल तेल से लेकर जैतून का तेल, कैस्टर ऑयल और बादाम का तेल बेहतरीन असर दिखाते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
ये भी एक ऐसा नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो त्वचा के साथ ही आपके बालों के लिए भी फायदेमंद रहता है. पहले के टाइम में लोग मुल्तानी मिट्टी से बाल धोया करते थे और इससे बाल बिल्कुल मुलायम रहते हैं साथ ही केमिकल फ्री होने की वजह से नुकसान भी नहीं होता है. त्वचा पर मुल्तानी लगाने से सॉफ्टनेस आने के साथ रंगत भी सुधरती है.
एलोवेरा भी है कमाल
चेहरा हो या बाल…दोनों की सेहत में सुधार करने के लिए एलोवेरा एक कमाल का नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो आपकी कई प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन है. ये त्वचा को हाइड्रेट करता है और बालों को भी बहुत सारे फायदे करता है.
सिरका का करें इस्तेमाल
घरों में सिरका भी आसानी से मिल जाता है. ये एक बहुत पावरफुल इनग्रेडिएंट है, इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए. सेब के सिरका में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर इसे रूई की मदद से पिंपल्स पर लगाने से फायदा होता है. इसके अलावा इससे हेयर वॉश करने से बाल चमकदार बनते हैं.
कपूर भी है फायदेमंद
घरों में पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाला कपूर, स्कैल्प के इंफेक्शन, जूं-लीख को कम करता है तो वहीं स्किन पर होने वाली खुजली, मुंहासे, दाने से भी छुटकारा दिलाता है. इससे स्किन की सफाई होती है और रंगत में सुधार होता है, लेकिन त्वचा पर कपूर सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए. इसका पैच टेस्ट पहले ही कर लें. नारियल तेल में मिलाकर कपूर लगाना सही रहता है.