• Wed. Oct 29th, 2025

News Chrono

Latest Daily News

घर में चींटियों के आतंक से हैं परेशान? उन्हें भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ByAtul

Sep 9, 2025

बारिश के मौसम में घर में चींटियां दिखाई देना एक आम बात है. लेकिन कई बार किसी कोने में बहुत ही लाल या काला चींटियां इकट्ठा दिखने लगती हैं. इसे हटा दिया जाता है, लेकिन इसके बाद भी वहां चींटियों का झुंड दिखाई देता रहता है. जिसके कारण काफी परेशानी हो सकती हैं. अगर चींटी काट जाए, तो उस जगह पर खुजली और रेडनेस दिखाई देने लगती हैं. जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है. ऐसे में उन्हें सिर्फ पानी से नहीं हटाया जा सकता है. इसके लिए आप दूसरे घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं.

आमतौर पर चींटियां घर में कहीं भी मिठाई, चीनी, रोटी या दूसरी खाने की चीजों के खुले में पड़े होने के कारण वहां जल्दी पहुंचती है. इसके अलावा घर साफ न होने के कारण भी यह दिखाई दे सकती हैं. लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए साफ-सफाई और खाने को सही से रखने के अलावा आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.

पुदीना का तेल

चींटियों को भगाने के लिए आप पुदीने के पत्तों का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके लिए एक साफ प्लास्टिक स्प्रे बोतल में 2 कप पानी के साथ पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 10 से 20 बूंदें मिलाएं. इस पेस्ट को अपने घर के बेसबोर्ड और खिड़कियों के चारों ओर स्प्रे करें. इसको सूखने दें और जरूरत पड़ने पर दोबारा उसे दोहराएं.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल मखियों और चींटियों को हटाने में मदद कर सकता है. एक साफ प्लास्टिक की स्प्रे बोतल में 2 कप पानी के साथ टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 5 से 10 बूंदें मिलाएं. इस पेस्ट को घर के चारों ओर स्प्रे करें, खासकर जहां आपको चींटियां दिखाई देती हैं.

सफेद सिरका

सफेद सिरके की मदद से भी चींटियों को हटाया जा सकता है. इसके लिए फर्श और काउंटर टॉप्स की सतहों को साफ करने के लिए सिरका और पानी मिला लें और इसका उपयोग करें. जहां भी चींटियों दिखाएं देती हों. उस जगहों पर इस पेस्ट को स्प्रे कर सकते हैं या फिर कागज और कपड़े पर इस स्प्रे को डालकर उस जगह की सफाई कर सकते हैं.

जरूर ध्यान में रखें ये बातें

खाने पर चींटियां बहुत जल्दी आती हैं. इसलिए खाना बाहर न छोड़े, बल्कि इसे एयर-टाइट कंटेनर में रखें. फल और सब्जियों को फ्रिज में रखें. ऐसे कूड़ेदान का प्रयोग करें जिसका ढक्कन हवाबंद हो सके. खिड़कियों और दरवाजों की दरारों को बंद करें. अगर घर में पौधे रखें हैं तो उनके आसपास सफाई रखें. मीठी चीज को खुला न रखें.

By Atul

Leave a Reply