• Tue. Oct 28th, 2025

News Chrono

Latest Daily News

अफोर्डेबल प्राइस में चाहिए घाघरा-चोली, दिल्ली की ये मार्केट रहेंगी बेस्ट

ByAtul

Sep 9, 2025

भारत में कोई भी फंक्शन या फेस्टिवल बिना ट्रेडिशनल लुक के अधूरा लगता है. अब शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान बड़े-बड़े पंडाल लगाएं जाते हैं, जिसमें दुर्गा पूजा और डांडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. दिल्ली, गुजरात और मुंबई जैसे कई जगह पर डांडिया कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साह देखने को मिलता है. इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहन कर लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं और डांडिया डांस करते हैं. इसमें लड़कियां घाघरा-चोली पहनकर पहुंचती है.

घाघरा एक चोली स्कर्ट होती है, जिसमें कई मीटर कपड़े का उपयोग होता है, साथ ही ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया जाता है. इस समय ज्यादातर लोगों को डांडिया नाइट की तैयारी शुरु कर दी होगी. जिसमें घाघरा-चोली की शॉपिंग करना शामिल है. वैसे तो गुजरात की घाघरा चोली बहुत प्रसिद्ध है. लेकिन अगर इसके अलावा आप दिल्ली में रहते हैं, तो दिल्ली की इन मार्केट से घाघरा-चोली खरीद सकते हैं.

लाजपत नगर मार्केट

अगर आप घाघरा चोली खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट जा सकते हैं. साउथ दिल्ली की ये मार्केट बहुत ही फेमस है. शनिवार और रविवार को यहां पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यहां आपको एथनिक से वेस्टन सभी स्टाइल में आउटफिट मिल जाएंगे. जिसमें घाघरा चोली भी शामिल है. आपको अलग-अलग रंगों और डिजाइन में ट्रेंडिंग डिजाइन में घाघरा चोली यहां से मिल जाएंगी.

घाघरा चोली ( Credit : Getty Images )

जनपथ की गुजराती मार्केट

दिल्ली की जनपथ मार्केट के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही होंगे. लेकिन इसके पास में ही गुजराती मार्केट है, जहां से आप घाघरा-चोली खरीद सकते हैं. यहां आपको शॉप और स्ट्रीट दोनों जगह पर घाघरा चोली मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां से थ्रेड और शीशे के वर्क वाले बैग और कई चीजों मिल जाएंगी. यहां से आप सुंदर दुपट्टे खरीद सकते हैं.

करोल बाग में मंडे मार्केट

अगर आप कम दाम में घाघरा चोली खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए दिल्ली के करोल बाग में सोमवार के दिन लगने वाली मार्केट बेस्ट रहेगी. यहां पर आपको घाघरा और डिजाइन ब्लाउज अफोर्डेबल प्राइज में मिल जाएंगे. यहां आपको शारदीय नवरात्रि के दौरान ज्यादा घाघरा चोली देखने को मिलेंगे.

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट बहुत ही फेमस है, खासकर महिलाओं के कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी या फिर घर का सामान आपको यहां पर सस्ते में मिल जाएगा. नवरात्रि के दौरान आप यहां से भी घाघरा चोली खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां पर स्कर्ट, क्रॉप टॉप और दुपट्टा मिल जाएंगे. जिसे आपक घाघरा चोली की तरह स्टाइल कर सकती हैं. साथ ही ज्वेलरी और बैग भी यहां से खरीदे जा सकते हैं.

By Atul

Leave a Reply